Lucknow News | उत्तर प्रदेश में ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच के लिए डीजीपी मुख्यालय की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है। आईजी जेल प्रीतिंदर सिंह को इस एसआईटी का अध्यक्ष बनाया गया है। डीआईजी अमित वर्मा को एसआईटी का सदस्य नामित किया गया है। मोहम्मद जुबैर के खिलाफ यूपी के सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और हाथरस में दर्ज मुकदमों की जांच यह एसआईटी करेगी।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कर्नाटक के मूल निवासी मोहम्मद जुबैर के खिलाफ यूपी के सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और हाथरस में दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष व पारदर्शी विवेचना के सफल निस्तारण के लिए इस एसआईटी का गठन किया गया है। मोहम्मद जुबैर के खिलाफ इन जिलों में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने, देवी देवताओं पर अपमानजनक एवं भड़काऊ पोस्ट डालने, न्यूज़ चैनलों के एंकरों पर व्यंगात्मक टिप्पणी करने के कारण यह मुकदमे दर्ज हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि एसआईटी के अध्यक्ष व सदस्य अपने स्तर से अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक व निरीक्षक नामित कर सकते हैं। एसआईटी जल्द से जल्द जांच व विवेचना पूरी कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल करेगी।