योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई: फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे 64 कर्मचारियों की सेवा समाप्त

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

लखनऊ। यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ी कार्रवाई की है जिससे हड़कंप मच गया है। ख़बरों के मुताबिक यूपी के मिर्जापुर में स्वास्थ्य विभाग में फर्जी नियुक्ति के आधार पर नौकरी कर रहे 64 कर्मचारियों की सेवा शासन के निर्देश के बाद समाप्त कर दी गई हैं। इन नियुक्तियों को लेकर काफी समय से सीबीसीआईडी की जांच चल रही थी। जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद सरकार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में यह फर्जी नियुक्ति 1996 से 1998 के बीच हुई थी, जिसकी सीबीसीआईडी जांच भी चल रही थी। जांच के बाद पाया गया कि इन नियुक्तियों में नियमों का पालन नहीं किया गया था, इसलिए इसे फर्जी नियुक्ति मानते हुए सभी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। यूपी सरकार की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

‘ख़बर अब तक’ को मिली जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर में 64 लोगों की नियुक्तियां शासन के निर्देश के बाद समाप्त कर दी गई हैं। ये नियुक्तियां 1996 से 1998 के बीच हुई थीं। इसकी सीबीसीआईडी जांच भी चल रही थी, जिसमें पाया गया कि ये नियुक्तियां फर्जी हैं। इन नियुक्तियों में नियमों का पालन नहीं किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *