एक छोटी सी चूक के चलते इस मासूम के साथ वो हुआ जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेगें

जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा की रहने वाली 19 वर्षीय वैशाली के साथ हुई एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दिया है। दरअसल वैशाली के पड़ोस में रहने वाला जगदीश उससे एक तरफा प्यार करता था। पड़ोसियों के मुताबिक वैशाली और जगदीश दोनो बांसवाड़ा की खांडू कालोनी में स्थित उच्च माध्यमिक राजकीय स्कूल में पढ़ते थे। इसी दौरान जगदीश को वैशाली से एक तरफा प्यार हो गया। बुधवार की दोपहर जब वैशाली अपने घर के आंगन में कपड़े सुखा रही थी, तभी अचानक से जगदीश ने वैशाली पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। उसे देखकर घर की पहली मंजिल पर काम कर रही नौकरानी वस्ली बाई ने शोर मचाया। लेकिन तब तक वहशी दरिंदे जगदीश ने वैशाली का गला रेत डाला। घर में मौजूद नौकरानी, वैशाली के विकलांग पिता पिंकेश और दादी ऊपर की मंजिल पर थे। जब तक वे नीचे आते जगदीश ने वैशाली का सिर उसके धड़ से अलग कर दिया और मौके से फरार हो गया।

मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जगदीश सात दिन पहले ही मृतका के घर आकर धमकी देकर गया था। लेकिन परिवारवालों ने उसकी धमकी को गंभीरता से नहीं लिया। मृतका के पिता पिंकेश ने बताया कि आरोपित युवक जगदीश एवं उसका भाई रमेश वैशाली को लंबे समय से परेशान कर रहे थे। उसके साथ आए दिन छेड़छाड़ करते थे। इससे वह परेशान थी। इसकी शिकायत उसने अपने घरवालों से भी कर रखी थी। वैशाली के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक जगदीश बंजारा को गिरफ्तार कर लिया है। वैशाली की मां ने कुछ साल पहले आत्महत्या कर ली थी और पिता एक हदासे में विकलांग हो गए थे।

aisshpra

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *