नोएडा। यूपी के ग्रेटर नोएडा में ‘एलियन जैसी वस्तु’ को आकाश में उड़ता देख कर लोग दहशत में आ गये थे। हालांकि पुलिस ने इस सच से पर्दा उठा दिया है। पुलिस के मुताबिक यह वस्तु ‘आयरन मैन’ के आकार का गुब्बारा था जिसे लोग ‘एलियन’ समझ रहे थे।
पुलिस का कहना है कि यह हवा से भरा गुब्बारा था जो बाद में नहर के पास झाड़ियों में फंस गया था। गुब्बारे का एक हिस्सा नहर के बहते जल को छू रहा था, जिसके कारण गुब्बारा थोड़ा-थोड़ा हिल रहा था। जिसे देखने के लिए भीड़ लग गई। लोग इसे दूसरे ग्रह का प्राणी समझ कर दहशत में आ गए थे।