नई दिल्ली। योगगुरू बाबा रामदेव का पतंजलि नूडल्स भी अब सवालों के घेरे में आ गया है। पतंजलि नूडल्स ने भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) से मंज़ूरी नहीं ली है जबकि नूडल्स के पैकेट पर FSSAI का लाइसेंस नंबर लिखा हुआ है।
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि योगगुरू बाबा रामदेव की कंपनी की ओर से अब तक मंज़ूरी के लिए आवेदन भी नहीं दिया गया है। बिना मंजूरी के नूडल्स के पैकेट पर FSSAI का लाइसेंस नंबर कैसे लिखा है इसकी जांच हो रही है।