काले धन पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार की ओर से लगातार कड़े कदम उठाये जा रहे हैं। सरकार का यह प्रयास है कि हर हाल में काले धन पर लगाम लगाया जाये। लेकिन सरकार के तमाम प्रयास के बाद भी काले धन के सौदागर खुलेआम बिना किसी डर के काले धन को सफेद बनाने में लगे हुए है। हम यहां आपको बताना चाहते हैं कि “ख़बर अब तक” के खोजी पत्रकारों की टीम ने पिछले 14 महीनों की गहन पड़ताल के बाद करीब 2 दर्जन से अधिक कंपनियों का पता लगाया है जो खुलेआम नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए काले धन को सफेद करने की मुहिम में लगी हुई हैं। हमारे पड़ताल में यह बात सामने आया है कि इन कंपनियों को कई बड़े नेताओं और अफसरों का संरक्षण प्राप्त है। हमारे पड़ताल में तमाम बड़े-बड़े अफसरों, नेताओं, डाक्टरों और कारोबारियों के नाम सामने आये हैं जो भ्रष्टाचार के जरिये कमाये गये काले धन को बिना किसी रोक-टोक के इन कंपनियों के सहयोग से ठिकाने लगा रहे हैं।
“ख़बर अब तक” बहुत जल्द इन कंपनियों के अलावा उन लोगों के नाम भी सार्वजनिक करेगा जो देश को बर्बाद करने वाली इस मुहिम का हिस्सा हैं। तमाम मुश्किलों के बावजूद हम लगातार मेहनत करके यह प्रयास कर रहे हैं कि बहुत जल्द सब कुछ जनता की अदालत में रखा जाए और संबंधित विभाग तथा उच्चाधिकारियों को भी सबूत उपलब्ध कराया जाये।
अगर आप इस ख़बर से संबंधित कोई सुझाव अथवा शिकायत हमें भेजना चाहते हैं तो ई मेल करें.. bksinghup@gmail.com