नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी अदालत ने देश के सबसे चर्चित केस में अपना फैसला सुना दिया है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले संविधान पीठ ने देश के सबसे चर्चित केस राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाकर इतिहास रच दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में विवादित जमीन का मालिकाना हक रामलला के पक्ष में दिया है। वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन कहीं और दी जायेगी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि केन्द्र सरकार तीन महीने के भीतर एक ट्रस्ट बनाकर मंदिर का निर्माण करे।
वहीं दूसरी तरफ इस बेहद संवेदनशील मामले को देखते हुए देशभर में पुलिस अलर्ट पर है।