भाजपा गठबंधन में शामिल हो सकते हैं ओम प्रकाश राजभर, चर्चा तेज

एक नज़र इधर जनचर्चा है प्रमुख समाचार

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर यूटर्न लेकर भाजपा की सरकार में शामिल हो सकते हैं। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इस समय चर्चा है कि ओम प्रकाश राजभर गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई बड़े नेताओं के संपर्क में हैं। यह भी कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा गठबंधन में शामिल होकर राजभर योगी सरकार में मंत्री भी बन सकते हैं। 2017 में ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था और योगी सरकार में मंत्री भी बने थे, लेकिन बाद में वह बागी हो गए थे।

बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ मुलाकात की। बैठक में सुनील बंसल भी मौजूद थे। चारों नेताओं के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई। हालांकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने इस चर्चा को गलत बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की खबर निराधार है, पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ थी, है और रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *