टीवी मीडिया की जानी-मानी न्यूज एंकर रुबिका लियाकत ( Rubika Liyaquat ) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रुबिका लियाकत हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज18 इंडिया’ में बतौर कंसल्टिंग एडिटर के तौर पर अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं। रुबिका लियाकत की गिनती टीवी पत्रकारिता की दुनिया में तेज-तर्रार महिला एंकर के रूप में होती है।
फिलहाल इस ख़बर के सामने आने के बाद कई तरह की चर्चाओं पर विराम लग गया है। इससे पहले चर्चा थी कि वह ‘भारत 24’ को अलविदा कहने के बाद बहुत जल्द ‘एनडीटीवी इंडिया’ ज्वाइन करने वाली हैं। रुबिका लियाकत मूलरूप से उदयपुर की रहने वालीं हैं।