नई दिल्ली। योगगुरू बाबा रामदेव की पतंजलि प्रोडक्ट की बिक्री पर नेपाल सरकार ने तत्काल रोक लगा दी है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि नेपाल सरकार की ओर से पतंजलि के कुल 7 उत्पादों का क्वालिटी टेस्ट कराया गया था जिसमें से 6 उत्पाद क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए जिसके बाद तत्काल इन उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
बताया जा रहा है कि नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पतंजलि से अपने 6 उत्पादों को वापस स्वदेश भेजने को कहा हैं। टेस्ट में फेल होने वाले 6 मेडिकल उत्पादों में दिव्या गाशर चूर्ण, बाहुची चूर्ण, आमला चूर्ण, त्रिफाला चूर्ण, अदविया चूर्ण और अस्वानगंधा शामिल हैं।