बीके सिंह। ‘ख़बर अब तक’ आज देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी के काले कारनामों पर बड़ा खुलासा करने जा रहा है। आज हम आपको बताएंगें कि कैसे देश के सबसे चर्चित कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ज्वेल्स काले धन को सफेद करने में मदद करती है।
‘ख़बर अब तक’ की टीम ने पिछले 6 महीने में देश के कुछ प्रमुख शहरों में स्थित रिलायंस ज्वेल्स के स्टोर में जाकर यह स्टिंग ऑपरेशन किया है। सबसे पहले हम आपको उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित रिलायंस ज्वेल्स के स्टोर मैनेजर का स्टिंग ऑपरेशन दिखाने जा रहे हैं।
वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाली एक संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 2000 अरब डालर की भारतीय अर्थब्यवस्था के समानांतर देश में 1400 अरब डॉलर का कालेधन का कारोबार है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि रियल एस्टेट के बाद सोना, हीरे और गहने काले धन के सबसे बड़े श्रोत हैं।
वर्तमान समय में 2 लाख रूपए से अधिक के सोने की खरीद पर पैन कार्ड अनिवार्य है लेकिन स्टिंग में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से देश के सबसे अमीर कारोबारी की कंपनी के स्टोर में फर्जी बिल के जरिए काले धन को छिपाने में मदद किया जा रहा है।
‘ख़बर अब तक’ के पास रिलायंस ज्वेल्स के कई और स्टोर का स्टिंग मौजूद है जिसको देखने के बाद हम यह दावा कर सकते हैं कि यह कंपनी नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम काले धन को सफेद करने में लगी हुई है। कंपनी के अधिकांश स्टोर में यह सुविधा किसी भी ग्राहक के लिए खुलेआम उपलब्ध है।