यूपी में अब तक हटाए गए 45 हजार से ज्यादा अवैध लाउडस्पीकर, 58 हजार की आवाज कम की गई

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार बिना किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक प्रदेश के धार्मिक स्थलों से अब तक 45,773 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं जबकि 58,861 की आवाज कम की गई है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि शासन की ओर से हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराए जाने के लिए 30 अप्रैल तक की डेड लाइन तय की गई थी। उसी के अनुसार ये कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपना रखा है। इस कड़ी में राज्यभर में अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। यूपी में शनिवार तक विभिन्न धार्मिक स्थलों से 45 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं। वहीं 58,861 लाउडस्पीकरों की आवाज को धीमा किया गया है। राजधानी लखनऊ के अलावा वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, आजमगढ़, मेरठ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, अलीगढ़, सहारनपुर, बिजनौर, बरेली, हमीरपुर, इटावा, मिर्जापुर, झांसी व महोबा में भी बड़े पैमाने पर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर या तो हटवाए गए हैं या फिर उनकी आवाज कम की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *