Maharajganj News| उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय परिसर में DM-SP कार्यालय के बाहर अधिवक्ताओं के एक समूह ने कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज को पीट दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ख़बरों के मुताबिक एक दूसरे मामले में अधिवक्ता नारेबाजी करते पुलिस कार्यालय जा रहे थे इस दौरान रास्ते में चौकी इंचार्ज मिल गए। इन्हें देखकर अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और DM-SP कार्यालय के सामने दौड़ा-दौड़ा कर चौकी इंचार्ज की पिटाई कर दी।