सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एएम खानविलकर को लोकपाल प्रमुख चुना गया है। वहीं सतर्कता आयुक्त के पद के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंधन निदेशक एएस राजीव के नाम को मंजूरी दी गई है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने नए लोकपाल प्रमुख और एक सतर्कता आयुक्त के नाम तय कर लिये हैं। जस्टिस खानविलकर जुलाई 2020 में सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत हुए हैं। वहीं एएस राजीव वर्तमान में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंधन निदेशक के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।
कौन हैं जस्टिस एएम खानविलकर..
जस्टिस एएम खानविलकर का जन्म 30 जुलाई, 1957 को पुणे में हुआ था और उन्होंने मुंबई के एक लॉ कॉलेज से एलएलबी किया था। जस्टिस खानविलकर को अप्रैल 2002 में बॉम्बे उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति मिली थी। उन्होंने कुछ समय के लिए हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया और फिर नवंबर 2013 में उनको मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। जस्टिस खानविलकर को मई 2016 में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था जहां जुलाई 2022 में उनकी सेवानिवृत्ति तक 6 साल का कार्यकाल उन्होंने पूरा किया। जस्टिस एएम खानविलकर आधार, पीएमएलए, सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश, व्यभिचार के आपराधिक प्रावधान और समलैंगिक यौन संबंध को अपराध मुक्त करने समेत कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे। जस्टिस खानविलकर के बारे में कहा जाता है कि वे ऐसे न्यायाधीश थे जिनके चेहरे पर याचिका खारिज करते हुए भी मुस्कान रहती थी।