नई दिल्ली। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जेल से ही बिहार सरकार गिराने के लिए बड़ी साजिश रचने का आरोप लग रहा है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक ऑडियो क्लीप जारी करके सनसनी फैला दिया है। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल से ही भाजपा विधायकों को फोन करके उन्हें मंत्री पद का लालच दे रहे हैं।
सुशील मोदी ने एक ऑडियो जारी किया है इसमें उन्होंने दावा किया है कि लालू प्रसाद यादव ने जेल से भाजपा विधायक ललन पासवान को फोन किया और उन्हें मंत्री पद का लालच दिया। लालू प्रसाद यादव ने पासवान को राजद के साथ आने को कहा और स्पीकर के चुनाव में अनुपस्थित होने को कहा। सुशील मोदी की ओर से जो ऑडियो जारी किया गया है, उसमें लालू प्रसाद यादव की आवाज सुनाई दे रही है। हालांकि, आवाज लालू प्रसाद यादव की है या नहीं, यह ऑडियो सही है या नहीं, इसकी पुष्टि “ख़बर अब तक” नहीं करता है।
फिलहाल आप वह ऑडियो सुनिए..