नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 1031 जारी करते हुए एक बड़ा खुलासा किया। केजरीवाल ने कहा, देश के कुछ ब्लैकमेलर एक साथ हो गए हैं, एक टीवी चैनल ने बिजली कंपनी का ठेका लेने के लिए मुझे ब्लैकमेल करना चाहा। केजरीवाल ने कहा, मुझे ब्लैकमेल करने वाला अभी तक पैदा नहीं हुआ।
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अब यदि कोई सरकारी अधिकारी रिश्वत मंगे तो उसे रिकार्ड कर लेना और हमें इस नंबर पर भेज देना। हम उसे जेल भेज देंगे।