नई दिल्ली। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली में सरकार गठन के करीब 50 दिन बाद आम आदमी पार्टी सरकार एंटी करप्शन हेल्पलाइन 1031 फिर से शुरू कर रही है। आज इस एंटी करप्शन हेल्पलाइन की शुरुआत हो जाएगी। इसके आगाज के साथ ही दिल्लीवासी अब अपनी शिकायतें इस माध्यम से दर्ज करा सकेंगे।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस हेल्पलाइन के शुरू हो जाने के बाद दिल्ली में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और दिल्ली देश का पहला भ्रष्टाचार मुक्त शहर बनेगा।