Kashmiri Pandit Rahul Bhatt Killing : कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद जमकर विरोध-प्रदर्शन, हालत काबू करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज



Jammu Kashmir News | बडगाम में कश्मीरी पंडित कर्मचारी की आतंकियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के बाद पूरे जम्मू कश्मीर में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान बडगाम में आंदोलनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई है। लोगों को काबू करने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद पूरी घाटी में हालत गंभीर बने हुए हैं। इस घटना के बाद कश्मीर के सभी जिलों में प्रदर्शन चल रहा है। कश्मीरी पंडित कर्मचारियों का कहना है कि बिना सुरक्षा के वह दफ्तर नहीं जाएंगे।

जम्मू कश्मीर में गुरुवार को आतंकियों ने बडगाम के चडूरा में तहसील परिसर में घुसकर कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राहुल भट्ट के मौत के बाद उनका पूरा परिवार शोक में है। मृतक राहुल की पत्नी मीनाक्षी ने इंसाफ की अपील की है। मीनाक्षी का कहना है कि उनके पति के हत्यारों को मार गिराने पर ही उन्हें इंसाफ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *