कानपुर। कुख्यात अपराधी विकास दुबे जबरन हर महीने लाखों रूपये की बिजली जलाता था लेकिन डर के मारे बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी उसके घर जांच करने नहीं जाते थे। विकास दुबे के किलेनुमा कोठी में अय्याशी के सभी साधन मौजूद थे उसके बाद भी बिजली कनेक्शन सिर्फ एक किलोवॉट का ही था। मीटर नहीं लगा होने के चलते फिक्स चार्ज के हिसाब से 450 रुपए महीना बिल आता था। कोठी में तीन एसी, तीन एलईडी टीवी, दो फ्रिज, 25-30 बल्ब, 12 पंखे और 20 सीसीटीवी कैमरे लगे थे। इसके अलावा सबमर्सिबल पंप भी लगा हुआ था। बताया जाता है कि विकास दुबे के घर 24 घंटे एसी चलता रहता था और वह 450 रुपए देकर लाखों रुपए की बिजली जला रहा था। विकास ही नहीं, उसके किसी भी गुर्गे के घर मीटर तक नहीं लगा था। बताया जा रहा है कि उसकी दबंगई के आगे मीटर लगाने या लोड बढ़ाने की किसी की हिम्मत भी नहीं हुई।
अधिकारी अब कह रहे हैं जांच कराने की बात
कुख्यात अपराधी विकास दुबे का बिजली चोरी का मामला सामने आने के बाद अब बिजली विभाग के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विकास दुबे के घर में एक किलोवॉट का कनेक्शन था। यही लिखापढ़ी में भी दर्ज है। उसके बाद यहां एसी और अन्य उपकरण कैसे चला रहा था इसकी जांच होगी। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उसके पूरे गांव में अभियान चलाकर जांच करवाई जायेगी।