भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीनियर IPS अफसर वी मधुकुमार को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया है। सोशल मीडिया में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर वी मधुकुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मधुकुमार पुलिसकर्मियों से लिफाफा ले रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही अफसरों में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में जांच का भी आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया में वायरल यह वीडियो उस समय का है जब वी. मधुकुमार उज्जैन संभाग के आईजी थे। हालांकि जांच के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि यह वीडियो कब का है तथा जो
लिफाफा मधुकुमार ले रहे हैं उसके अंदर क्या है।
देखिए वह वीडियो जिसके वायरल होने के बाद सीनियर IPS अफसर मधुकुमार को हटाया गया है..