नई दिल्ली। पत्रकार पूजा तिवारी की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पूजा तिवारी के पिता रवि तिवारी का दावा है कि उनकी बेटी बहुत जुझारू और संघर्षशील थी वह कभी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या हुई है। रवि तिवारी ने पूजा के सुसाइड नोट को पूरी तरह से संदिग्ध बताया है। रवि तिवारी का कहना है कि अमित सुसाइड नोट उनके हाथ से पुलिस को दिलवाना चाहता था। वह कह रहा था कि इस सुसाइट नोट से डाक्टर दंपती फंस जाएंगे। जिससे उन्हें लाखो रुपये मिल जाएंगे।
पूजा के पिता रवि तिवारी का कहना है कि उनकी बेटी को धक्का देकर बिल्डिंग से गिराया गया है। इस मामले में वे आखिरी दम तक लडे़ंगे। पूजा के पिता के इस बयान के बाद एक बार फिर यह मामला उलझ गया है।