नई दिल्ली। पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम और तीन अन्य दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। रामचंद्र छत्रपति वही पत्रकार थे, जो राम रहीम का काला सच दुनिया के सामने लाए थे। इसके अलावा कोर्ट ने सभी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
कोर्ट ने राम रहीम को बड़ा झटका देते हुए अपने फैसले में कहा है कि वो फिलहाल साध्वी यौन शोषण मामले में मिले सजा के 20 साल काट लेगा उसके बाद उसकी उम्र कैद की सजा शुरू होगी। यानी राम रहीम को मरते दम तक जेल में ही रहना होगा।