नई दिल्ली। आलोक वर्मा को सीबीआई के डायरेक्टर पद से हटा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति की बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया। बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आलोक वर्मा अपने काम पर लौटे थे। आलोक वर्मा को अब फायर सेफ्टी विभाग का महानिदेशक बनाया गया है।