पटना। बिहार के सिवान में हिंदुस्तान अख़बार के ब्यूरो चीफ़ राजदेव रंजन की बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी। पत्रकार राजदेव रंजन को काफी करीब से दो गोलियां मारीं गईं जो उनके सिर और गर्दन में लगीं। राजदेव रंजन पिछले 25 वर्षों से सीवान की पत्रकारिता में सक्रिय थे।
दूसरी ओर, झारखंड के चतरा जिले के देवरिया में एक टीवी पत्रकार अखिलेश प्रताप सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार अखिलेश पर गुरुवार रात गांव के पंचायत सचिवालय के निकट हमला किया गया था। अखिलेश की हत्या के विरोध में शुक्रवार को चतरा नगर बंद रहा।