नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय अमित शाह देश की प्रतिष्ठित वेबसाइट ‘द वायर’ पर 100 करोड़ का आपराधिक मुकदमा ठोकने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल देश की प्रतिष्ठित वेबसाइट ‘द वायर’ ने “मोदी सरकार आने के बाद 16000 गुना बढ़ा अमित शाह के बेटे की कंपनी का टर्नओवर” नाम से एक स्टोरी प्रकाशित की है। इस स्टोरी में दावा किया गया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह के बेटे जय अमित शाह की कंपनी का टर्न-ओवर नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री और उनके पिता के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद बेतहाशा बढ़ा है। जबकि जय अमित शाह का दावा है कि इस स्टोरी मे झूठ दिखाने की कोशिश की गई है। मेरी प्रतिष्ठा को नीचा दिखाने की कोशिश की गई है। लोगों के मन में ऐसी छवि बनाने की कोशिश की गई है कि मेरे व्यवसाय में मेरी सफलता मेरे पिता की राजनीतिक हैसियत से मिली है। मेरा व्यवसाय पूरी तरह से कानून का पालन करता है। जो मेरे टैक्स रिकार्ड और बैंक ट्रांजेक्शन से पता चलता है। इसलिए अब जय अमित शाह ‘द वायर’ पर 100 करोड़ का आपराधिक मुकदमा ठोकने की तैयारी कर रहे हैं।
हालांकि देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का मानना है कि मानहानि के ज्यादातर अदालती दावे, किसी पत्रकार या पत्रकार- समूह को चुप कराने के मकसद से प्रेरित होते हैं। ‘कीर्तन मंडली’ बने मुखयधारा मीडिया के बड़े हिस्से से बिल्कुल अलग, जो संस्थान या व्यक्ति साहस दिखा रहे हैं, उन्हें डराने धमकाने में इनका जमकर इस्तेमाल हो रहा है! आजकल बड़े कारोबारी और कारपोरेट घराने भी पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले दनादन ठोक रहे हैं!