नई दिल्ली। द क्विंट वेबसाइट के मालिक राघव बहल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार को कथित टैक्स चोरी के मामले में द क्विंट (The Quint) वेबसाइट के मालिक राघव बहल के नोएडा स्थित घर और दफ्तर पर छापेमारी की है।
वहीं इस मामले में राघव बहल ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा है कि गुरुवार सुबह मैं मुंबई में था जब कई इनकम टैक्स अधिकारी मेरे घर और क्विंट के ऑफिस में सर्वे के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से टैक्स की भरपाई करते हैं और इनकम टैक्स अधिकारियों को सभी फाइनेंनसियल दस्तावेज दिखाए जाएंगे।
उन्होंने ये भी कहा कि अपने घर पहुंचे अधिकारियों से मैंने फोन पर बात कर उनसे विनती की है कि वह किसी भी ऐसे दस्तावेज या मेल को चेक करने की कोशिश न करें जो पत्रकारिता से जुड़े हों। अगर ऐसा किया गया तो वह इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।