नई दिल्ली। बिहार के कटिहार में डीएम और एसपी के तबादले के बाद मातहतों ने फेयरवेल पार्टी रखी थी। इस दौरान डीएम मिथिलेश मिश्रा माइक लेकर फिल्म ‘शोले’ का गाना ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे..’ गा रहे थे, अचानक एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन इतना उत्साहित हो गए कि उन्होंने अपनी रिवॉल्वर निकाल ली और एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग कर दी। जिससे समारोह में हड़कंप मच गया।
दरअसल शादी-ब्याह समेत किसी भी सार्वजनिक समारोह में हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध है। कई बार ऐसे समारोहों में फायरिंग के दौरान हादसे भी हो चुके हैं। हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध के बावजूद एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन की ओर से खुद कानून तोड़े जाने पर सवाल उठना शुरू हो गया है।