नई दिल्ली। दिल्ली की रहने वाली भारतीय महिला डॉक्टर ने अपने पाकिस्तानी पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाया है। महिला डॉक्टर का कहना है कि उनकी शादी बंदूक की नोक पर करवाई गई है। वो शादी करने के लिए पाकिस्तान नहीं गई थी बल्कि अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए वह पाकिस्तान गई थी।
दरअसल नई दिल्ली की रहने वाली डॉक्टर उज़मा ने 3 मई को ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद ताहिर अली से शादी की थी। ताहिर अली पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं। डॉक्टर उज़मा का कहना है कि शादी के बाद उनसे ज़बरदस्ती की गई और उनके इमिग्रेशन के दस्तावेज़ भी छीन लिए गए। डॉक्टर उज़मा ने ताहिर के साथ जाने से इनकार करते हुए कहा है कि जब तक उनकी भारत वापसी सुनिश्चित नहीं हो जाती, तब तक वो इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से बाहर नहीं जाएंगी।
बताया जा रहा है कि ताहिर अली मलेशिया में टैक्सी चलाता है और वहीं डॉक्टर उज़मा से मुलाक़ात हुई थी। जिसके बाद उज़मा ताहिर से शादी करने के लिए वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान गई थी। पाकिस्तान पहुंचने के बाद ताहिर अली ने उज़मा से 3 मई को निकाह किया। लेकिन अब डॉक्टर उज़मा ने इस्लामाबाद की एक अदालत में अपील दायर कर अपने पाकिस्तानी पति मोहम्मद ताहिर अली और उनके परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है।