AAP का दावा- एक सीक्रेट कोड के ज़रिए होती है EVM से छेड़छाड़

नई दिल्ली। मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि ‘एक सीक्रेट कोड के ज़रिए EVM से छेड़छाड़ संभव है। वोटिंग के दौरान कोड चुपके से डाल दिया जाता है। कोड डालने के बाद हर वोट एक खास पार्टी को जाता है। सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि EVM का मदर बोर्ड बदलकर छेड़छाड़ की जा सकती है। कोई ऐसी मशीन नहीं, जिसके साथ छेड़छाड़ न की जा सके।

सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम से छेड़छाड़ का डेमो दिया। वो असली ईवीएम की बजाय उसके जैसी दिखने वाली एक दूसरी मशीन दिल्ली विधानसभा में लेकर आए थे। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि EVM के मदरबोर्ड को हैक करने में सिर्फ 90 सेकेंड लगते हैं और 90 सेकेंड के अंदर इसे हैक करके चुनावी नतीजों की पूरी तस्वीर बदल सकते हैं। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हर पार्टी का अपना एक कोड होता है और सीक्रेड कोड के जरिए मतदाता किसी को भी वोट डाले ये वोट उसी पार्टी को जाएगा जिसे मशीन चाहेगी। भारद्वाज ने अलग-अलग दलों को वोट देते हुए यह बताया कि किस तरह मशीन से छेड़छाड़ हो सकती है।

वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी की ओर से EVM को हैक करने के दावे को एक बार फिर खारिज कर दिया है। दिल्ली विधानसभा मे आप नेताओं की ओर से EVM हैक करने के लाइव डेमो का दावा करने के बाद आयोग ने कहा कि वह अभी भी इस बात पर कायम है कि EVM को हैक नहीं किया जा सकता है और यह सुरक्षित तकनीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *