अहमदाबाद। गुजरात पुलिस का हैरान करने वाला चेहरा सामने आया है। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद के बोपल थाने में तैनात दो कांस्टेबलों को एक होटल में खाना खत्म हो जाना इतना नागवार गुजरा कि उन्होने होटल के रसोईये की जमकर पिटाई शुरू कर दी तथा साथ ही रसोईये सेे 200 उठक बैठक भी करवाया। फिलहाल इन पुलिस वालों कि गुंडागर्दी होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पूरा वीडियो देख सकते हैं।