ओपी सिंह नहीं अब ये होंगे यूपी के नए डीजीपी, चर्चाएं तेज

लखनऊ। यूपी में एक बार फिर नए डीजीपी के आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। जनचर्चा है कि 18 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक केन्द्र सरकार ने ओपी सिंह को रिलीव नहीं किया है इसलिए योगी आदित्यनाथ नए डीजीपी के नाम का ऐलान कर सकते हैं। जनचर्चा है कि 1982 बैच के आईपीएस अफसर प्रवीण सिंह यूपी के नए डीजीपी बन सकते हैं। प्रवीण सिंह 1982 बैच के आईपीएस हैं। उनका नाम वरिष्ठतम होने और महकमे में निष्पक्ष छवि के चलते चर्चा में है।

यूपी का नया डीजीपी कौन होगा इस पर आखिरी फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ को ही करना है। यूपी डीजीपी का पद पिछले 15 दिनों से खाली है और फिलहाल एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार डीजीपी का पदभार संभाल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि योगी आदित्यनाथ नए डीजीपी को वक्त देना चाहते हैं ताकि उनसे मनमाफिक नतीजे ले सके। साथ ही डीजीपी ऐसा हो जिसके नेतृत्व में 2019 का चुनाव भी निकाला जा सके। जबकि प्रवीण सिंह का रिटायरमेंट जून 2018 में ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *