Gorakhpur News | गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने बिजली निगम के बिलिंग बाबू को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सूरजकुंड उपकेंद्र पर तैनात बिलिंग बाबू संदीप गौतम एक उपभोक्ता से 25 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था जिसे एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बिलिंग बाबू संदीप गौतम की गिरफ्तारी के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है।