लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का एक बुलियन कारोबारी इस समय खूब सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि इस कारोबारी ने करीब 150 करोड़ के कालेधन को ठिकाने लगा दिया है। इस कारोबारी का हवाला कनेक्शन भी सामने आया है। 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद इस कारोबारी ने 55 से लेकर 60 लाख रूपए प्रति किलो की रेट से जमकर सोना बेचा। बताया जा रहा है कि इस बुलियन कारोबारी ने इनकम टेक्स डिपार्टमेंट समेत कई और बड़े अफसरों तथा नेताओं के कालेधन को भी ठिकाने लगाने में मदद किया है।
10 नवंबर से लेकर 15 नवंबर के बीच गोरखपुर के उर्दू बाजार में स्थित बंधु सिंह पार्क के पास रात में 11 बजे के आस पास कई बड़े अफसरों की गाड़ियां देखी गईं। लोग बता रहे हैं कि इन गाड़ियों से लगातार बड़े-बड़े भरे हुए बैग उतारे जा रहे थे। जनचर्चा है कि इन बैगों में पुराने नोट थे जिसके बदले सोना खरीदा गया। नेपाल और राजस्थान नंबर की कई लग्जरी गाड़ियां भी यहां देखी गईं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इन अफसरों की गाड़ियां कई दिन रात में बंधु सिंह पार्क के पास आकर खड़ी क्यों होती थीं और उन गाड़ियों से जो बैग उतारे जा रहे थे उसमें क्या भरा था।
गोरखपुर में इनकम टेक्स का एक अफसर भी इस समय खूब सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि इसी बुलियन कारोबारी से इनकम टेक्स के एक अफसर ने नोटबंदी के बाद फोन कर कहा कि मै एक आदमी भेज रहा हूं इसे 27 लाख के पुराने नोट दे दिजिए और मै आपको 27 लाख के पुराने नोट मुंबई में अपने एक रिश्तेदार से दिलवा दे रहा हूं। जनचर्चा है कि इस कारोबारी ने गोरखपुर में 27 लाख के पुराने नोट इनकम टेक्स के इस अफसर को तो दे दिया लेकिन अफसर ने कारोबारी को मुंबई में 27 लाख रूपया वापस नहीं किया।