देश के जाने-माने एंकर और पत्रकार सुधीर चौधरी के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने गैर जमानती धाराओं में FIR दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि कर्नाटक सरकार के एक स्कीम के बारे में गलत तरीके से ख़बर दिखाने पर यह FIR दर्ज हुआ है। ख़बरों के मुताबिक बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम थाने में पत्रकार सुधीर चौधरी के साथ ही “आज तक” न्यूज़ चैनल के खिलाफ भी FIR दर्ज हुआ है।
FIR दर्ज होने के बाद पत्रकार सुधीर चौधरी ने ट्विटर पर लिखा है कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा मेरे ख़िलाफ़ FIR की जानकारी मिली। सवाल का जवाब FIR ? वो भी ग़ैर ज़मानती धाराओं के साथ। यानी गिरफ़्तारी की पूरी तैयारी.. मेरा सवाल ये था कि स्वावलंबी सारथी योजना में हिंदू समुदाय शामिल क्यों नहीं है? इस लड़ाई के लिए भी मैं तैयार हूँ।
अब अदालत में मिलेंगे..