Gorakhpur News | पूर्वोंत्तर रेलवे, गोरखपुर में तैनात प्रिंसिपल चीफ मैटीरियल मैनेजर केसी जोशी को सीबीआई की एक टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूर्वोंत्तर रेलवे गोरखपुर के ऑफिस में सीबीआई की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है। केसी जोशी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ख़बरों के मुताबिक जोशी के खिलाफ जेम पोर्टल के जरिए रेलवे का टेंडर हासिल करने वाली फर्म के मालिक ने सात लाख रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत सीबीआई से की थी। जांच के दौरान शिकायत सही मिलने पर सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम मंगलवार को गोरखपुर पहुंची और केसी जोशी को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि केसी जोशी की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने उसके कार्यालय और गोरखपुर तथा नोएडा स्थित आवास पर भी देर रात तक छानबीन की। सूत्रों के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 50 स्थित उसके आवास से सीबीआई की टीम को 50 लाख रुपये कैश समेत कई संपत्तियों एवं निवेश के दस्तावेज तथा बहुमूल्य वस्तुएं भी मिली हैं।