लखनऊ। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का अपने मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश यादव से मोहभंग हो गया है। मुलायम सिंह यादव के एक बेहद करीबी ने यूपी की राजनीति में भूचाल लाने वाला खुलासा किया है। नाम न जाहिर करने की शर्त पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव परिवार के एक बेहद करीबी ने ‘ख़बर अब तक’ से बातचीत में बताया कि 2017 विधानसभा चुनाव में अगर समाजवादी पार्टी की दोबारा सरकार बनी तो अखिलेश की जगह अपर्णा यादव बन सकती हैं यूपी की मुख्यमंत्री। मुलायम सिंह यादव के करीबी का दावा है कि नेताजी ने इसके लिए अपने भाई शिवपाल यादव को भी तैयार कर लिया है। अपर्णा यादव प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा समाजसेवक हैं और फिलहाल उन्हें 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ जिले की कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
पत्नी के दबाव में लिया फैसला
बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव ने अपनी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के दबाव में यह फैसला लिया है। दरअसल मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता नेताजी से बार-बार यह कहती थीं कि आपने अपने जीवन भर के संघर्ष की कमाई सिर्फ अखिलेश को दी है। अपने दूसरे बेटे प्रतीक के साथ सौतेला ब्यवहार किया है। चूंकि प्रतीक यादव राजनीति में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं इसलिए अपर्णा के नाम पर सहमति बन गई है।