आपने क्रिकेट के मैदान पर बड़े-बड़े बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करते हुए बहुत देखा होगा, लेकिन आज आप इस हाथी की बल्लेबाजी देखिए। देश के किसी जंगल से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। इस वीडियो ने इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को भी अपना मुरीद बना लिया है। इस वीडियो में आप हाथी को बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रह है। इस हाथी की बल्लेबाजी को देखकर माइकल वॉन भी इसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाये। गन्नूप्रेम नाम के ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 7 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं। यह वीडियो तेजी से लोगों के बीच में लोकप्रिय हो रहा है। गन्नूप्रेम नाम के इस ट्विटर हैंडल से कई और मजेदार वीडियो शेयर किया गया है।