नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता का असर अब अमेरिका में भी दिखने लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी वोटर्स को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘अब की बार, मोदी सरकार’ स्लोगन की तर्ज पर ‘अबकी बार, ट्रम्प सरकार’ कैंपेन चलाया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘अब की बार, मोदी सरकार’ स्लोगन को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन भी कॉपी कर चुके हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान ‘अबकी बार, कैमरन सरकार’ नारे का इस्तेमाल किया था।