लॉन्चिंग से पहले विवादों में आया ‘रिपब्लिक’, सूचना प्रसारण मंत्रालय में शिकायत

वरिष्ठ टीवी पत्रकार अरनब गोस्वामी का नया चैनल ‘रिपब्लिक’ लॉन्चिंग से पहले ही विवादों में आ गया है। चैनल के खिलाफ बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सूचना प्रसारण मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई है। प्रसारण मंत्रालय को 13 जनवरी को लिखे एक पत्र में बीजेपी सांसद ने कहा है कि प्रतीक और नाम (अनुचित प्रयोग की रोकथाम) एक्ट 1950 के तहत, कुछ नामों और प्रतीकों के व्यावसायिक व वाणिज्यिक प्रयोजनों के लिए इस्तेमाल पर पाबंदी है। सुब्रमण्यम स्वामी ने चैनल के नाम पर आपत्ति जताते हुए कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है और कहा है कि प्रसारण मंत्रालय द्वारा ऐसे चैनल को लाइसेंस देना कानून का उल्लंघन है।

गौरतलब है कि वरिष्ठ टीवी पत्रकार अरनब गोस्वामी ने अपना नया टीवी चैनल खोलने का फैसला किया है। इस चैनल का नाम उन्होंने ‘रिपब्लिक’ रखा है। रिपब्लिक का आधिकारिक ट्विटर पेज लॉन्च हो चुका है। माना जा रहा है कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन यह चैनल शुरू हो सकता है।

 

swami letter

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *