नई दिल्ली। दिल्ली प्याज खरीद मामले में नया खुलासा हुआ है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि केन्द्र की मोदी सरकार की एजेंसी SFAC ने नासिक से 18 रूपए प्रति किलो की दर से प्याज खरीदकर दिल्ली सरकार को 32.86 रूपए प्रति किलो में बेचा था।
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए सवाल उठाया है कि जब केन्द्र की मोदी सरकार 18 रूपए किलो में प्याज खरीद सकती है तो आम आदमी को 90 रूपए किलो में प्याज क्यों खरीदनी पड़ रही है। संजय सिंह का कहना है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने आम आदमी और किसानों के साथ धोखा किया है।