यूपी के सहारनपुर में आपसी विवाद के चलते दैनिक जागरण अख़बार के पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह पत्रकार आशीष कुमार का कूड़ा डालने को लेकर पड़ोसी से झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ी कि पड़ोसी ने घर में घुसकर पत्रकार आशीष कुमार व उसके भाई आशुतोष कुमार को गोली मार दी। गोली लगने से घायल आशीष और उसके भाई को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
ख़बरों के मुताबिक कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला माधव नगर में आशीष अपने परिवार के साथ रहते थे। वो घर में अकेले कमाने वाले थे। आशीष की पत्नी 6 माह की गर्भवती हैं दो साल पहले आशीष के पिता की बीमारी से मौत हो चुकी है। वारदात के बाद मृतक के घर में मातम पसरा है। वहीं इलाके में तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।