नई दिल्ली। दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन तलाशने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से एक भयभीत करने वाली चेतावनी जारी हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइकल जे रियान ने आशंका जताई है कि शायद कोरोना वायरस दुनिया से कभी खत्म ही न हो, जैसे एचआईवी खत्म नहीं हुआ। डॉ. माइकल जे रियान का कहना है कि एचआईवी संक्रमण की तरह कोरोना वायरस दुनिया में हमेशा रहने वाला वायरस हो सकता है।
कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर के लोग परेशान हैं। इस समय पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से जारी यह चेतावनी लोगों को परेशान करने वाली है।