लखनऊ। गाली गलौज प्रकरण से यूपी की सियासत गरमा गई है। दयाशंकर सिंह के परिवार पर बीएसपी और पार्टी नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी के अभद्र भाषा के प्रयोग ने मायावती की पार्टी में ही विद्रोह पैदा कर दिया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विरोधी दल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य और वरिष्ठ नेता आर के चौधरी के बाद आज दो विधायक रोमी साहनी और ब्रजेश वर्मा ने पार्टी अध्यक्ष मायावती पर पैसे लेकर टिकट देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
दोनों विधायकों ने दयाशंकर सिंह के परिजनो के सम्बन्ध में की गयी बसपा नेताओं की टिप्पणी को भी गलत बताया है। रोमी साहनी लखीमपुर से विधायक हैं तो बृजेश हरदोई से विधायक हैं। दयाशंकर सिंह के परिवार पर हुई टिप्पणियों से दोनों क्षुब्ध बताए जा रहे हैं।