नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा, कांग्रेस, सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए बागियों के लिए बुरी ख़बर है। जनचर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी दूसरे दलों से आए अधिकांश बागी नेताओं को 2017 विधानसभा चुनाव में टिकट देने के मूड में नहीं है। पार्टी की तरफ से साफ संकेत दे दिया गया है कि पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता जिस उम्मीदवार का विरोध कर रहे हैं उसे हर हाल में टिकट नहीं दिया जायेगा। ऐसे में बसपा, कांग्रेस एवं अन्य दलों के जो नेता टिकट के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं उन्हे बड़ा झटका लग सकता है।
बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से जो आंतरिक सर्वे कराया गया है उसमें अन्य दलों से भाजपा में शामिल हुए अधिकांश नेताओं का उनके विधानसभा क्षेत्र में काफी विरोध हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता भी बागियों का विरोध कर रहे हैं ऐसे में बागियों को टिकट देने से भाजपा को दोहरा नुकसान उठाना पड़ सकता है।