नई दिल्ली। भाजपा नेता ने देश के प्रमुख हिंदी न्यूज चैनल ABP न्यूज पर 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल ABP न्यूज चैनल ने एक रिपोर्ट में बताया था कि दिल्ली में आयकर विभाग ने मई में अनुज पोद्दार नामक जिस व्यक्ति के ठिकानों पर छापा मारा था, उसके लिंक असम के वित्त और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा से भी जुड़े हुए थे। जबकि डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने दावा किया है कि उनका नाम ऐसे व्यक्ति के साथ जोड़ा गया है, जिसे न वह जानते हैं और न ही अपनी पूरी जिंदगी में कभी मिले हैं।
ABP न्यूज के इसी रिपोर्ट से आहत होकर असम के वित्त और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने चैनल के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने यह मुकदमा गुवाहाटी के कामरूप जिले के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के यहां दर्ज कराया है।