तन्वी-अनस पासपोर्ट मामले में नया मोड़, चश्मदीद गवाह कुलदीप सिंह के अपहरण से सनसनी

लखनऊ। तन्वी-अनस पासपोर्ट मामले में नया मोड़ आ गया है। इस विवाद में खुद को चश्मदीद गवाह बताने वाले कुलदीप सिंह के अपहरण की खबर से हड़कंप मच गया है। चश्मदीद कुलदीप सिंह का दावा हैै क‍ि लखनऊ के जानकीपुरम एक्सटेंशन से शनिवार दोपहर स्कार्पियो सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता कुलदीप को लखीमपुर के रास्ते नेपाल ले जा रहे थे, लेकिन इस दौरान वह अपहर्ताओं को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। कुलदीप सिंह फिलहाल लखीमपुर में हैं। कुलदीप का कहना है कि वह लखनऊ पहुंच कर FIR दर्ज करायेगें। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने पूरे मामले की जांच करने की बात कही है।

दरअसल तन्वी-अनस पासपोर्ट मामले में कुलदीप सिंह चश्मदीद है। शनिवार को वह इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला था लेकिन, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही उसका अपहरण कर लिया गया।

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *