रजत शर्मा की पत्रकारिता और इंडिया टीवी के निवेश पर अंग्रेजी पत्रिका ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। अंग्रेजी की प्रमुख पत्रिका कैरावन (caravan ) ने रजत शर्मा की पत्रकारिता और इंडिया टीवी के निवेश पर बड़ा खुलासा किया है। पत्रिका का दावा है कि इंडिया टीवी के मुख्य संपादक और चेयरमैन रजत शर्मा राजनीतिक जोड़तोड़ में माहिर हैं जिसके चलते उनके चैनल के संदेहास्पद निवेश पर कोई करवाई नही हुई। पत्रिका के मुताबिक एनडीटीवी और इंडिया टीवी को अमेरिका की एक ही कम्पनी ने फण्ड किया लेकिन कार्रवाई सिर्फ एनडीटीवी पर हुई।

कैरावन के मुताबिक अमेरिकी कंपनी ComVentures ने जब 87 करोड़ रूपए एनडीटीवी में निवेश किये तो इनकम टैक्स विभाग ने इस कंपनी और पैसों के हस्तांतरण पर सवाल उठाए लेकिन जब ComVentures ने इंडिया टीवी में निवेश किया तो सरकार ने कोई सवाल जवाब नही किये। पत्रिका का दावा है कि मारीशस की एक और कम्पनी CV Global Holdings ने इंडिया टीवी में मार्च 2007 में 45 करोड़ रूपए का निवेश किया। ये निवेश इंडिया टीवी के स्वामित्व वाली कम्पनी इंडिपेंडेंट न्यूज़ न्यूज़ सर्विस में किया गया जिसके मालिक रजत शर्मा और उनकी पत्नी हैं। पत्रिका का कहना कि कोई विदेशी कम्पनी 2007 तक भारतीय न्यूज़ चैनल में अधिकतम 26 प्रतिशत निवेश कर सकती थी लेकिन CV ग्लोबल का वर्तमान निवेश 59.3 से भी अधिक है।

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *