बी.के. सिंह। इस समय देश भर में निजी स्कूलों की मनमानी पर ब्रेक लगाने की मांग चल रही है। यूपी सरकार ने निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए कानूनी पहल भी शुरू कर दिया है। लेकिन अब भी सवाल यही पूछा जा रहा है कि सरकार के इस पहल के बाद क्या निजी स्कूलों की मनमानी पर ब्रेक लग पायेगा। ‘ख़बर अब तक’ की टीम पिछले दो महीने से निजी स्कूलों के लूट-खसोट को बेनकाब करने के लिए प्रयासरत है। इस स्टोरी को पूरा करने के दौरान जो सच हमारे सामने आया है उस आधार पर हम यह दावा कर सकते हैं कि पढ़ाई के मामले में ये स्मार्ट हों या ना हों लेकिन अभिभावकों को लूटने के मामले में गजब के स्मार्ट हैं ये स्कूल।
फिलहाल ‘ख़बर अब तक’ लगातार इन स्कूलों के मनमानी और लूट के खिलाफ मुहिम चलाता रहेगा। देखिए निजी स्कूलों की मनमानी पर ख़बर अब तक का पहला खुलासा…
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर ‘खबर अब तक’ की सबसे बड़ी तहकीकात..
https://www.facebook.com/khabarabtaklive/videos/1905284912837499/?t=49