भोपाल। भोपाल में एक युवक ने अपने साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके शव को अपने ही घर में चबूतरा बनाकर दफना दिया। बताया जा रहा है कि हत्या के आरोपी ने प्रेमिका की लाश को दफन करके जो चबूतरा बनाया था, उसी चबूतरे पर बैठकर देर रात तक शराब पीता था और कॉल गर्ल्स को बुलाकर सेक्स करता था। ये खुलासा भोपाल और कोलकाता पुलिस की पूछताछ में हुआ है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने अरेरा कॉलोनी स्थित बंगले में भी कॉल गर्ल के साथ सेक्स करता था, लेकिन उसे सबसे ज्यादा मजा मार्बल के चबूतरे पर सेक्स करने में आता था। पुलिस ने उदयन दास को उसके साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही आकांक्षा उर्फ श्वेता शर्मा की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कबूल किया है कि उसने पिछले साल दिसंबर में आकांक्षा की हत्या करने के बाद उसके शव को भोपाल स्थित अपने ही घर की पहली मंजिल पर मार्बल के ढके चबूतरे में दफना दिया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी उदयन लड़की के साथ अपने संबंधों सहित विभिन्न चीजों पर अपना बयान बार-बार बदल रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “आरोपी ने शुरूआत में कहा कि उसने लड़की से भोपाल के भेल इलाके में स्थित कालीबाड़ी मंदिर में शादी की थी। बाद में उसने बताया कि उसने इस लड़की से न्यूयॉर्क में शादी रचाई थी। लेकिन जांच में पाया गया कि वह कभी न्यूयॉर्क गया ही नहीं। इसलिए उसके द्वारा दिये गये बयानों की सच्चाई का पता लगाने के लिए हम जांच कर रहे हैं।”
पुलिस ने बताया कि हत्या का पर्दाफाश गुरुवार को तब हुआ जब पश्चिम बंगाल की पुलिस भोपाल आयी। पुलिस के अनुसार लड़की के पिता ने बताया कि नौकरी ढूंढ़ने के बहाने आकांक्षा जून 2016 में घर से चली गई थी। घर से जाने बाद आकांक्षा अपने माता-पिता के साथ फोन से संपर्क करती रहती थी लेकिन पिछले साल दिसंबर से उससे फोन पर बातचीत नहीं हो पा रही थी। उसके मोबाइल से केवल लिखे हुए संदेश आते थे और जब उसके ठिकाने के बारे में पूछा जाता था तो मोबाइल से चैटिंग या संदेश भेजकर बता दिया जाता था कि वह अमेरिका में नौकरी कर रही है। जब आकांक्षा के परिवार के सदस्यों को इस पर शक होने लगा तो उन्होंने उस फोन की लोकेशन का पता लगवाया जिससे चैटिंग हुआ करती थी। बाद में पता चला कि यह मोबाइल भोपाल के साकेत नगर के पते पर लिया गया है। इसके बाद 5 जनवरी को उन्होंने इस संबंध में बांकुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। उदयन के फोन रिकॉर्ड पर नजर रखने के बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस गुरुवार को भोपाल पहुंची और उदयन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जिसके बाद कत्ल की पोल खुल गई।