उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा का अंग्रेजी का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में गिरफ्तार किए गए बलिया के तीनों पत्रकारों को जमानत मिल गई है। जिला जज की अदालत ने तीनों पत्रकारों को जमानत दी है। तीनों पत्रकार 30 मार्च से जेल में बंद थे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि तीनों पत्रकारों पर लादी गईं संगीन धाराएं भी हट गईं हैं। पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता की रिहाई की मांग को लेकर बीते कई दिनों से लगातार आंदोलन चल रहा था।